Post Office RD Scheme: अगर निवेश के बारे में सोच रहे है. लेकिन अभी तक आपको कोई बेहतर स्कीम नही मिली है. तो आप पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में निवेश कर सकते है. पोस्ट ऑफिस में निवेश करने पर आपका रुपया सुरक्षित रहता है. आपको इस निवेश पर अच्छा मुनाफा भी मिलता है.
पोस्ट ऑफिस की तरफ से कई स्कीमो को चलाया जाता है. आज हम इस लेख में आपको पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme) के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है. आप इस स्कीम में कैसे आवेदन कर सकते है. इसके लिए आपको क्या दस्तावेज लगेगा. इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले है.
Table of Contents
Post Office RD Scheme क्या है ?
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme) को भारतीय डाक विभाग के द्वारा ही चलाया जा रहा है. यह योजना डाक विभाग की सबसे लोकप्रिय योजनाओ में से एक है. पोस्ट ऑफिस की आरडी योजना को पोस्ट ऑफिस रिकरींग डिपाजिट योजना के नाम भी जाना जाता है. यह पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम सुरक्षा एवं भरोसा से निवेश करने के लिए एक बेहतरीन योजना है.
इसमे आपका निवेश किया हुआ रुपया पूरी तरह सुरक्षित रहता है. पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme) के द्वारा आप हर महीने एक निश्चित रुपया को जमा कर सकते है. आप इसमें अधिकतम 5 साल के लिए जमा कर सकते है. आपको जमा राशि पर 7.1 प्रतिशत का चक्रवर्ती ब्याज आपके निवेश पर दिया जाता है. आप पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम के तहत 50 प्रतिशत का लोन भी एक साल बाद प्राप्त कर सकते है.
पोस्ट ऑफिस आरडी में ब्याज
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme) में अगर आप निवेश करना चाहते है. तो आपको इस स्कीम में अच्छा मुनाफा मिलता हैं. वही आरडी स्कीम में आपको 6.70 % का सालाना ब्याज दिया जाता हैं. आपको आरडी स्कीम में जबरदस्त मुनाफा देखने को मिलता है.
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में निवेश
अगर आप पोस्ट ऑफिस की आरडी (Post Office RD Scheme) में 1000 रुपया का निवेश करते है. यह निवेश आप लगातार 5 वर्षो के लिए करते है. तो आपका 5 सालो में 60,000 रुपया का निवेश होता है. जिस पर आपको 6.70 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. जो आपको 5 सालो में 11,086 रुपया का ब्याज मिलता है. तो आपको एक साथ 71,086 रुपया मिलते है.
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम की विशेषताएं
- अगर आप पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में कम से कम 100 रुपया का निवेश कर सकते है.
- वही इस योजना में अधिकतम रुपया को जमा करने की कोई सीमा नही है.
- आपको पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में 6.70 प्रतिशत के हिसाब से सालाना ब्याज मिलता है.
- आप आरडी स्कीम में 5 सालो के लिए ही निवेश कर सकते है. फिर समय पूरा होने पर आप इस स्कीम का समय को बढ़ा सकते है.
- पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम का एक साल पूरा होने पर आप 50 % का लोन प्राप्त कर सकते है.
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम के लिए दस्तावेज
पोस्ट ऑफिस में आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme) में निवेश करने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज होने चाहिए. जो दातावेज निम्न प्रकार से है.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के लिए आवेदन
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme) में अगर आप निवेश करना चाहते है, तो हमने आपको स्टेप बाई स्टेप जानकरी दी है. जिसे आप फॉलो करके आप योजना में निवेश कर सकते है.
अगर आप पोस्ट ऑफिस के आरडी स्कीम में निवेश करना चाहते है. तो आपको सबसे पहले अपने नजदीक के डाक विभाग के कार्यालय पर विजिट करना पड़ेगा. जहाँ से आपको आरडी में निवेश करने का फॉर्म को प्राप्त करके जमा करना पड़ेगा. जिसके बाद आपकी इस स्कीम में निवेश करने का खाता खुल जायेगा. जिसमे आप हर महीने रुपया को जमा कर सकते है.
यह भी पढ़े – mPokket Personal Loan Apply: मोबाइल से मिलेगा पर्सनल लोन, ऐसे करें आवेदन
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में कितना रुपया निवेश कर सकते है ?
पोस्ट ऑफिस की आरडी (Post Office RD Scheme) में 1000 रुपया का निवेश करते है. यह निवेश आप लगातार 5 वर्षो के लिए करते है. तो आपका 5 सालो में 60,000 रुपया का निवेश होता है.
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में ब्याज कितना मिलता है ?
आरडी स्कीम में आपको 6.70 % का सालाना ब्याज दिया जाता हैं. आपको आरडी स्कीम में जबरदस्त मुनाफा देखने को मिलता है.
[…] यह भी पढ़े :- Post Office RD Scheme: पोस्ट ऑफिस की योजना में 5 लाख ज… […]
[…] यह भी पढ़े :- Post Office RD Scheme: पोस्ट ऑफिस की योजना में 5 लाख ज… […]
[…] यह भी पढ़े: Post Office RD Scheme: पोस्ट ऑफिस की योजना में 5 लाख ज… […]
[…] यह भी पढ़े – Post Office RD Scheme: पोस्ट ऑफिस की योजना में 5 लाख ज… […]
[…] यह भी पढ़े – Post Office RD Scheme: पोस्ट ऑफिस की योजना में 5 लाख ज… […]