WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bank Holiday December 2024: दिसंबर में पूरे 15 दिन बैंक रहेंगी बंद, देखे छुट्टियों की लिस्ट

0
Bank Holiday December 2024: दिसंबर में पूरे 15 दिन बैंक रहेंगी बंद, देखे छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday December 2024: दिसंबर का महीना साल 2024 का आखिरी महीना बचा है. अब दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है. इस महीने भी कई छुट्टियां पड़ रही है. इस महीने बैंक बंद रहने वाली है, अगर आपको बैंक में कामकाज पड़ता है, तो आपको इन्ह छुट्टियों के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए. क्योंकि इस दिन बैंक बंद रहने वाली है. जिससे आप परेशान न हो और जिस दिन बैंक खुलेगी, आप उस दिन बैंक में जाकर अपना काम को करा सकते है. हम आपको लेख के माध्यम से आपको बैंक की छुट्टियों (Bank Holiday December 2024) के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले है.

Bank Holiday December 2024

साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने वाला है. इस महीने में पूरे 15 दिन बैंक बंद (Bank Holiday December 2024) रहने वाली है. अगर आपको बैंक में कामकाज पड़ता रहता है. तो आपको दिसंबर महीने की छुट्टियां की सूची को देख लेना चाहिए. ताकि आपको परेशानी का सामना न करना पड़े.

बैंक की छुट्टियों को कौन करता जारी

भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा बैंक की छुट्टियों को जारी किया जाता है. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से हर साल का छुट्टियों का कैलेंडर को जारी किया जाता है. आरबीआई हर महीने में 4 रविवार का अवकाश, 2 शनिवार का अवकाश की छुट्टियों (Bank Holiday December 2024) को देती है. इसके साथ ही आरबीआई की तरफ से त्यौहार की भी छुट्टियों को जारी किया जाता है. जिसके हिसाब से बैंक में अवकाश रहता है. यह छुट्टियों हर राज्य में अलग अलग होती है. इन्ह छुट्टियों की सूची इस लिए जारी की जाती है, ताकि कर्मचारियों और बैंक के ग्राहकों को कोई परेशानी न उठाने पड़े. जिससे बैंक का कामकाज बिना किसी रुकावट के साथ पूरा किया जा सके.

Bank Holiday December 2024
Source: Bank Holiday December 2024/Google Image

दिसंबर में 15 दिन बैंक रहेंगी बंद

दिसंबर के महीने में पूरे 15 दिनों की छुट्टियां (Bank Holiday December 2024) रहने वाली है. जिनकी सूची निम्न प्रकार से है.

  • 1 दिसंबर को रविवार की साप्ताहिक अवकाश रहने वाला है. जिसकी वजह से पूरे देश मे बैंक बंद रहेंगी.
  • 3 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व पड़ने वाला है. जिसका अवकाश रहेंगा, इस दौरान केवल गोवा में ही बैंक बंद रहेंगे.
  • 8 दिसंबर को रविवार है, जिसकी वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगी.
  • 12 दिसंबर को पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा का पर्व है, इस दौरान मेघालय राज्य में सभी बैंक बंद रहने वाली है.
  • 14 दिसंबर को इस महीने का दूसरा शनिवार पड़ने वाला है. इस दौरान सभी बैंक बंद रहने वाली है.
  • 15 दिसंबर को रविवार है. इसलिए देश की सभी बैंक बंद रहने वाली है.
  • 18 दिसंबर को यू सोसो थाम की डेथ एनिवर्सरी है. इस दौरान पूरे मेघालय में बैंक का अवकाश रहने वाला है.
  • 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस है, इस दौरान पूरे गोवा में बैंक का अवकाश रहने वाला है.
  • 22 दिसंबर को रविवार है. इसी लिए देश की सभी बैंक में अवकाश रहने वाला है.
  • 24 दिसंबर को क्रिसमस ईव का पर्व के तहत मिजोरम, नागालैंड और मेघालय की बैंको में अवकाश रहने वाला है.
  • 25 दिसंबर को क्रिसमस के पर्व के तहत पूरे भारत की बैंको में अवकाश रहने वाला है.
  • 26 दिसंबर को क्रिसमस सेलीब्रेशन के पर्व पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय की सभी बैंकों का अवकाश रहने वाला है.
  • 27 दिसंबर को क्रिसमस सेलीब्रेशन के अवसर पर नागालैंड की सभी बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
  • 28 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार है, इसलिए देश की सभी बैंकों में अवकाश रहेंगा.
  • 29 दिसंबर को रविवार है, इसलिए देश की सभी बैंकों में अवकाश रहेंगा.
तारीखदिनअवकाश
1 दिसंबर 2024रविवाररविवार अवकाश
3 दिसंबर 2024मंगलवारसेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व (गोवा राज्य में अवकाश)
8 दिसंबर 2024रविवाररविवार अवकाश
12 दिसंबर 2024गुरुवारपा-तोगन नेंगमिंजा संगमा पर्व (मेघालय राज्य में अवकाश)
14 दिसंबर 2024शनिवारदूसरा शनिवार का अवकाश
15 दिसंबर 2024रविवाररविवार अवकाश
18 दिसंबर 2024बुधवारयू सोसो थाम की डेथ एनिवर्सरी (मेघालय राज्य में अवकाश)
19 दिसंबर 2024गुरुवारगोवा मुक्ति दिवस (गोवा राज्य में अवकाश)
22 दिसंबर 2024रविवाररविवार अवकाश
24 दिसंबर 2024मंगलवारक्रिसमस ईव (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय राज्य में अवकाश)
25 दिसंबर 2024बुधवारक्रिसमस डे
26 दिसंबर 2024गुरुवारक्रिसमस सेलीब्रेशन (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय राज्य में अवकाश)
27 दिसंबर 2024शुक्रवारक्रिसमस सेलीब्रेशन (नागालैंड राज्य में अवकाश)
28 दिसंबर 2024शनिवारचौथा शनिवार अवकाश
29 दिसंबर 2024रविवाररविवार अवकाश

यह भी पढ़े :- Post Office RD Scheme: पोस्ट ऑफिस की योजना में 5 लाख जमा करने पर मिलेंगे 25 लाख रुपया

FAQ’s

दिसंबर महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगी?

साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने वाला है. इस महीने में पूरे 15 दिन बैंक बंद (Bank Holiday December 2024) रहने वाली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here