WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IREDA Share Price Today: IREDA के शेयर में गिरावट, जानें नया टारगेट रेट ?

0
IREDA Share Price Today

IREDA Share Price Today: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी देव एजेंसी लिमिटेड कंपनी यानी इरेडा के शेयर में शुक्रवार यानी 20 दिसम्बर 2024 को 206.50 रुपया पर कारोबार के बाद लाल निशान पर शेयर क्लोज़ हुआ है। शेयर में 1.21 प्रतिशत के साथ 2.53 रुपया की गिरावट हुई है। इरेडा कंपनी ऊर्जा क्षेत्र में परियोजना के लिए काम करती है। हम आपको इस लेख में इरेडा कंपनी क्या है, इसके शेयर प्राइस (IREDA Share Price Today) क्या है, इसका शेयर प्राइस टारगेट क्या है, इन्ह सभी के बारे में आपको जानकारी देने वाले है।

IREDA कंपनी क्या है ?

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी देव एजेंसी लिमिटेड कंपनी को इरेडा के नाम से भी जाना जाता है, यह कंपनी ऊर्जा परियोजना के क्षेत्र में काम को करती है। इरेडा कंपनी की स्थापना 1987 में हुई थी, यह कंपनी भारत सरकार की नवरत्न कंपनी के अधीन है। इरेडा कंपनी अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी लाने वाली है, जिसके बाद इसका शेयर 500 से अधिक तक 2025 में पहुँचने की उम्मीद है।

IREDA Share Price Today

IREDA Share Price Today: IREDA के शेयर में गिरावट, जानें नया टारगेट रेट
Source: IREDA Share Price Today/Google Image

इरेडा कंपनी के शेयर में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई है। IREDA Share Price Today शुक्रवार को 206.50 रुपया पर लाल निशान पर बंद हुआ है, इस शेयर पर 1.21 % की गिरावट दर्ज की गई, जिसमे 2.53 रुपया की गिरावट हुई है। अब सोमवार को शेयर की कीमत में उछाल आने की उम्मीद निवेशको के द्वारा जताई जा रही है।

IREDA Share Price Target 2025

शेयर मार्केट के एक्सपर्ट ने इरेडा के शेयर (IREDA Share Price Today) को लेकर अपनी राय को बताया है, एक्सपर्ट ने बताया है कि एक साल के लिए IREDA के शेयर को खरीद लेना चाहिए। उन्होंने बताया है कि इरेडा के शेयर ने फिर से मूविंग एवरेज को छू लिया है।

अभी इरेडा का शेयर 206.50 रुपया पर कारोबार कर रहा है, अब शेयर की कीमत का टारगेट प्राइस को 264 रुपये बताया गया है। इरेडा कंपनी के शेयर के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 290 से लेकर 295 रुपये का बताया गया है। वही शेयर मार्केट के एक्सपर्ट ने शेयर को पूरे एक साल के टारगेट प्राइस को 400 रुपया को बताया है, जिससे निवेशको को अच्छा मुनाफा भी मिल सकता है।

IREDA Share History

IREDA Share Price Today: IREDA के शेयर में गिरावट, जानें नया टारगेट रेट

IREDA कंपनी का शेयर एक PSU स्टॉक की सूची में शामिल है। इरेडा कंपनी ने अपना आईपीओ को 2023 में लॉन्च किया था। इरेडा के शेयर ने NSE और BSE में शानदार लिस्टिंग को किया था। कंपनी के शेयर की लिस्टिंग प्राइस 32 रुपया थी, लेकिन कंपनी के शेयर 62 रुपया पर खुले थे, जिससे निवेशको को भारी मुनाफा हुआ था। 2024 जून में तिमाही के दौरान इरेडा कंपनी ने 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ 383.69 करोड़ रुपये की वृद्धि को किया है। इरेडा देश की सबसे बड़ी ग्रीन फाइनेंसिंग NBFC है। कंपनी की मार्केट कैप 67,839.18 करोड़ रुपये से अधिक की है।

FAQ’s

इरेडा कंपनी का मार्केट कैप कितना है ?

कंपनी की मार्केट कैप 67,839.18 करोड़ रुपये से अधिक की है।

इरेडा का शेयर प्राइस क्या है ?

इरेडा कंपनी के शेयर में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई है। IREDA Share Price Today शुक्रवार को 206.50 रुपया पर लाल निशान पर बंद हुआ है, इस शेयर पर 1.21 % की गिरावट दर्ज की गई, जिसमे 2.53 रुपया की गिरावट हुई है।

इरेडा का शेयर टारगेट प्राइस क्या है ?

इरेडा का शेयर 206.50 रुपया पर कारोबार कर रहा है, अब शेयर की कीमत का टारगेट प्राइस को 264 रुपये बताया गया है।

यह भी पढ़े – Post Office RD Scheme: पोस्ट ऑफिस की योजना में 5 लाख जमा करने पर मिलेंगे 25 लाख रुपया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here