Top 5 Credit Card in India 2024: क्रेडिट कार्ड की मदद से आप कही पर भी रुपया को स्पेंड कर सकते है, इसके लिए आपके बैंक खाता में रुपया हो या फिर न हो. क्रेडिट कार्ड आज के दौर में एक सबसे बढ़िया ऑप्शन है. इससे आप शॉपिंग, मर्चेंट पेमेंट को करते है, तो आपको बैंक की तरफ से कैशबैक भी मिलता है. आप क्रेडिट कार्ड से रुपया के खर्च करने के बाद 40 से 45 दिनों के बाद क्रेडिट कार्ड में जमा कर सकते है. जिसपर बैंक के द्वारा कोई भी चर्जा नही लिया जाता है. अगर आप इस समय अवधि के बाद रुपयों को जमा करते है, तो आपसे बैंक के द्वारा चर्जा वसूला जाता है.
अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड को लेने जा रहे है. तो आपके क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्तों के साथ ही कौन सी बैंक का क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा है. यह भी जान लेना चाहिए, तभी आपको क्रेडिट कार्ड (Top 5 Credit Card in India 2024) को लेना चाहिए. आपको अपने हिसाब से ही क्रेडिट कार्ड को लेना चाहिए. कई क्रेडिट कार्ड को बैंक के द्वारा फ्री जारी किया जाता है, लेकिन कई क्रेडिट कार्ड पर बैंक के द्वारा चर्जा वसूला जाता है.
वही कई बैंक अपने अपने क्रेडिट कार्ड पर ढेरों ऑफर को देती है. जिसमे अगर आप तय लिमिट तक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है, तो आपके क्रेडिट कार्ड की फीस माफ कर दी जाती है, इसके साथ ही रिवॉर्ड पॉइंट को भी क्रेडिट कार्ड पर दिया जाता है. तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको भारत के टॉप 5 क्रेडिट कार्ड (Top 5 Credit Card in India 2024) के बारे के बतानें वाले है. जिसके बाद अपनी जरूरत के हिसाब से अप्प क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Table of Contents
Top 5 Credit Card in India 2024
- Axis Bank Ace
- BPCL SBI
- Flipkart Axis Bank
- HDFC Millennia
- Standard Chartered EaseMyTrip
Axis Bank Ace Credit Card
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग को करते हैं, तो आपके लिए एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड एक बहुत ही अच्छा विकल्प है. Axis Bank Ace Credit Card की मदद से आप जोमाटो पर फ़ूड आर्डर और Google Pay ऐप पर मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, बिल पेमेंट को करते है तो आपको 5 प्रतिशत तक का कैशबैक देखने को मिलता है. इसके साथ ही आपको गैस बुकिंग, बिजली बिल जमा करने पर भी आपको 4 से 5 प्रतिशत का कैशबैक देखने को मिलता है. अगर आप ऑनलाइन किसी भी प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल को करते है. तो आपको क्रेडिट कार्ड की तरफ से 2 प्रतिशत का कैशबैक मिलता है.
इसके साथ ही आपको प्रीमीयम (Top 5 Credit Card in India 2024) सुविधा भी मिलती है. जिसमे आपको एक साल में 4 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज के साथ ही फ्री में भोजन का ऑफर मिलता है. एक्सिस बैंक एसीई क्रेडिट कार्ड को 499 रुपये की फीस देकर आप प्राप्त कर सकते है. इसके लिए आपको एक्सिस बैंक की वेबसाइट या बैंक में जाकर आपको अप्लाई करना पड़ेगा.
BPCL SBI Credit Card
अगर आप वाहन से आना जाना रहता है, तो आपके लिए बीपीसीएल एसबीआई क्रेडिट कार्ड (Top 5 Credit Card in India 2024) एक बहुत ही अच्छा क्रेडिट कार्ड हो सकता है, इस कार्ड से अगर आप बीपीसीएल पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल या फिर डीजल को 100 रुपये का भी खरीदते है,
तो 13X का आपको रिवार्ड प्वाइंट्स मिलता हैं. क्रेडिट कार्ड की मदद से आप ग्रोसरी, मूवीज टिकट खरीदने पर आपको 5X का रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं। बीपीसीएल एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आपको 499 रुपया सालाना चार्ज देना होगा.
Flipkart Axis Bank Credit Card
अगर आपको फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने का शौक है या फिर आप फ्लिपकार्ट पर ज्यादा शॉपिंग करते है, तो आपके लिए Flipkart Axis Bank Credit Card बेहद फायदेमंद हो सकता है. क्रेडिट कार्ड के द्वारा अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है,
तो 5 प्रतिशत का आपको कैशबैक मिलता है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से आप क्लियरट्रिप, पीवीआर, उबर, स्विगीय, क्योर फिट और टाटा स्काई का रिचार्ज करके भी 4 प्रतिशत तक कैशबैक मिल जाता है. इस क्रेडिट कार्ड पर आपको एक साल में 4 एयरपोर्ट के लाउंज में खाना फ्री मे मिलता है। यह फ्लिपकार्ट को फ्लिपकार्ट और एक्सिस बैंक के द्वारा पेश किया गया है. फ्लिपकार्ड एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को आप हर साल 500 रुपये का चार्ज देकर बैंक आपको दे देगी.
HDFC Millennia Credit Card
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड (Top 5 Credit Card in India) पर आपको कई ऑफर मिलते रहते है, यह कार्ड पर अगर इसकी स्पेंड लिमिट को पूरा कर लेते है, तो आपको इसकी रिन्यूअल चार्ज को माफ कर दिया जाता है. इस क्रेडिट कार्ड से आप अनलिमिटेड शॉपिंग और स्पेंड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक पा सकते है. अगर आप क्रेडिट कार्ड की मदद से वॉलेट लेन-देन करते है, तो आपको 1 फीसदी का कैशबैक रिवॉर्ड पॉइंट के रूप में मिलता है. HDFC Millennia Credit Card को आप 1000 रुपये की सालाना शुल्क देकर आप इसे प्राप्त कर सकते है.
Standard Chartered EaseMyTrip Credit Card
अगर आप ट्रैवलिंग करते है, तो आपके लिए Standard Chartered EaseMyTrip Credit Card एक सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड है. इस क्रेडिट कार्ड (Top 5 Credit Card in India 2024) को इजी ट्रिप से अगर आप होटल बुकिंग करते है। तो आपको 20 प्रतिशत का तत्काल डिस्काउंट मिलता है, और अगर आप इसके द्वारा फ्लाइट टिकट बुक करते है. तो आपको 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलता है. अगर आप किसी अन्य ट्रैवल ऐप बुकिंग करते है, तो आपको इसमे 10X का रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते है. वही Standard Chartered EaseMyTrip Credit Card के लिए आपको 350 रुपया सालाना का चार्ज देना होगा.
यह भी पढ़े : Best 5 Solar Stocks for 2030: सोलर एनर्जी के शेयर बना देंगे करोड़पति, जानें कब करे निवेश
FAQs – Top 5 Credit Card in India 2024
सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है ?
Axis Bank Ace Credit Card की मदद से आप जोमाटो पर फ़ूड आर्डर और Google Pay ऐप पर मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, बिल पेमेंट को करते है तो आपको 5 प्रतिशत तक का कैशबैक देखने को मिलता है.
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]