SBI Gold Loan Apply Online: भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई बैंक की गोल्ड लोन योजना के बारे में सुना तो होगा. बैंक सोना पर ग्राहकों को लोन मुहैया कराती है. इसके लिए आपको बैंक में जाकर आवेदन करना पड़ता हैं. भारतीय स्टेट बैंक की गोल्ड लोन एक ऐसी योजना है, जिसमे ग्राहकों को बैंक के द्वारा गोल्ड की ज्वैलरी को जमा करने पर बैंक ग्राहकों को रुपया देती हैं. जिसे गोल्ड लोन कहते हैं.
एसबीआई बैंक गोल्ड लोन पर मामूली ब्याज को लेती हैं. आज हम आपको इस लेख में एसबीआई बैंक की गोल्ड लोन के बारे में बतानें वाले हैं. गोल्ड लोन को लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगेंगे और क्या क्या इसके लिए पात्रता है. इसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको इसी अर्टिकल में देने वाले हैं, जिसके जरिए आप बैंक से गोल्ड लोन (SBI Gold Loan Apply Online) को ले सकते हैं.
Table of Contents
SBI Gold Loan क्या है ?
भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा ग्राहकों के लिए गोल्ड लोन योजना को चलाया जा रहा है. इस योजना के द्वारा ग्राहक बैंक में अपना गोल्ड ज्वैलरी को जमा करके बैंक से मामूली ब्याज दरों पर लोन हासिल कर सकते हैं. इस लोन को लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. इसके साथ ही आपका खाता एसबीआई बैंक में होना चाहिए. तभी आप SBI Gold Loan Apply Online कर सकते हैं. इसके लिए बैंक आपसे कोई भी इनकम प्रूफ को नही वसूलता हैं. एसबीआई बैंक की यह स्कीम बहुत ही शानदार योजनाओ में से एक हैं.
SBI Gold Loan में कितना मिलता है लोन?
भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को गोल्ड लोन (SBI Gold Loan Apply Online) के तहत कम से कम 20,000 से लेकर मैक्सिमम 50,00,000 तक का गोल्ड लोन प्रदान करती है. लेकिन बैंक के द्वारा आपके गोल्ड की कीमत के हिसाब से ही रुपया दिया जाता है. और बैंक ग्राहकों को अधिकतम 3 बार ही लोन मुहैया कराती है. अगर आप 3 बार से अधिक लोन लेना चाहते है, तो आपको एक लोन को बंद कराना होगा, तभी आपको दूसरा लोन दिया जायेगा.
SBI Gold Loan Repayment Period
एसबीआई गोल्ड लोन (SBI Gold Loan Apply Online) को आप दो तरीके से जमा कर सकते है। जिसमे पहला ईएमआई देकर और दूसरा बुलेट रिपेमेंट देकर जमा कर सकते है। अब हम आपको दोनो का मतलब बता दे।
EMI का मतलब मंथली EMI पर किस्तों में गोल्ड लोन (SBI Gold Loan Apply Online) को चुकाना और उसमें मैक्सिमॅम लोन का समय 3 साल का होता है।
बुलेट रिपेमेंट का मतलब आपने गोल्ड लोन ले लिया है, अब आपको बैंक में EMI या ब्याज जमा करने की जरूरत नहीं है। लोन का समय खत्म होने के बाद आपको लोन के रूपये को इकट्ठा जमा करना पड़ता है।
अगर आप इकट्ठा रुपया जमा न कर पाए तो आपको बुलेट रिपेमेंट में आपको 3 तरीके मिलते है, जिसमे आपको 3 महीने में रिपेमेट जमा करने का, दूसरा 6 महीने में जमा करने का और तीसरा 12 महीने में जमा करने का ऑप्शन मिलता है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आज के समय में 24 कैरेट गोल्ड के एक ग्राम का 4271 रूपये देती है, अगर आपका गोल्ड का प्यूरिटी 18 कैरेट है और आप बुलेट रीपेमेंट ले रहे है तो आपको लोवेस्ट पर ग्राम रेट के हिसाब से ही आपको गोल्ड लोन दिया जाएगा।
एसबीआई गोल्ड लोन (SBI Gold Loan Apply Online) लेने का एक सबसे अच्छा फायदा यह भी है, की इसे लेने के लिए आपको कोई भी फीस और कोई भी पेनल्टी या फोरक्लोजर चार्जीस नहीं लगते है।
SBI Gold Loan लेने पर कौन कौन से चार्ज लगते है?
भारतीय स्टेट बैंक गोल्ड लोन (SBI Gold Loan Apply Online) पर केवल दो तरह के चार्ज को लेती हैं, जो एक है प्रोसेसिंग फीस हैं।
एसबीआई गोल्ड लोन प्रोसेसिंग फीस
अगर आप एसबीआई से गोल्ड लोन (SBI Gold Loan Apply Online) को ईएमआई ऑप्शन में ले रहे है, तो आपको लोन अमाउंट का 0.50 प्रतिशत के साथ जीएसटी मिलाकर प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। यह फीस 590 रूपये से शुरू होकर मैक्सिमम 11,180 रूपये तक होती है। अगर आप बुलेट रीपेमेंट पर गोल्ड लोन लेते है, तो आपको 3 महीने के लिए 200 रूपये के साथ जीएसटी और प्रोसेसिंग फीस देना पड़ेगा।
अगर आप बुलेट रिपेमेंट में 6 महीने के लिए लोन लेते है तो 300 रूपये के साथ जीएसटी और प्रोसेसिंग फीस देने पड़ेगी।
अगर आप बुलेट रीपेमेंट में लोन को 12 महीने के लिए लेते हो तो आपको लोन अमाउंट के 0.50% के साथ आपको जीएसटी देने पडेंगी। इसका प्रोसेसिंग फीस मिनिमम 500 प्लस जीएसटी और मैक्सीमम 10,000 प्लस जीएसटी होता है।
SBI Gold Loan के लिए दस्तावेज
एसबीआई गोल्ड लोन (SBI Gold Loan Apply Online) लेंने के लिए आपको बैंक में आपको 2 अपनी पासपोर्ट साइज फोटो देना पड़ता है, उसके बाद आपकी KYC यानि की आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो काफी और गोल्ड लोन का फॉर्म को भरने के बाद आपको बैंक में जमा करना पड़ता है। अगर आपको लिखना और पढ़ना नहीं आता है, तो आपको विटनेस फॉर्म को भी भरना पड़ेगा।
SBI Gold Loan Interest Rate
ईएमआई ऑप्शन में गोल्ड लोन (SBI Gold Loan Apply Online) ले रहे है, तो इसमें ब्याज थोड़ा ज्यादा लगता है। इसमे 9.60% रेट से ब्याज लगता है और अगर आप बुलेट रीपेमेंट लोन लेते है तो इसमे आपको अगर 12 महीने के लिए लेते है तो 8.85%, अगर आप 6 महीने के लिए लेते है तो 8.80%, अगर आप 3 महीने के लिए लेते हो तो 8.75% रेट से ब्याज लगता है। अगर आप गोल्ड लोन लेने का मन बना लिया है, तो आपको भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एक बार ताजा रेट चेक कर ले।
FAQs – SBI Gold Loan Apply Online
SBI गोल्ड लोन कितना देता है ?
भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को गोल्ड लोन (SBI Gold Loan Apply Online) के तहत कम से कम 20,000 से लेकर मैक्सिमम 50,00,000 तक का गोल्ड लोन प्रदान करती है.
[…] […]